आकाश सिंह पवार// पेंड्रा: सुबह के समय एक खौ़फनाक घटना घटी जब पेंड्रा जनपद के कोटमी स्थित कृष्णा फास्ट फूड होटल में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे होटल और आस-पास की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
होटल जलकर राख, दुकान और घर भी प्रभावित!
आग की लपटें इतनी तेज़ और विकराल थीं कि पास की दुकान और होटल का एक हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। यहां तक कि होटल के बगल में स्थित घर को भी आंशिक रूप से नुकसान हुआ। इस घटना से होटल और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
क्या हुआ जब आग लगी?
सुबह होते ही होटल के अंदर लगी आग की लपटों को देख आसपास के लोग घबराए और तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। पेंड्रा नगर पालिका की फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि, आग इतनी बड़ी थी कि इसे पूरी तरह बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
लाखों का नुकसान, नुकसान का आकलन जारी!
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग ने होटल को लाखों का नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, सही नुकसान का आकलन फिलहाल किया जा रहा है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार यह नुकसान बेहद गंभीर है।