रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की आज शादी है। विवाह की रस्में शनिवार को शुरू हुई। बेहद पारंपरिक अंदाज में तेलमाटी-चुलमाटी और मातृका पूजन के साथ वैवाहिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सीएम ने शनिवार को वैवाहिक रस्मों की तस्वीर ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की थी। इस विवाह समारोह में शामिल होने आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी आने वाली थीं लेकिन आज सुबह भारत रत्न' लता मंगेशकर का निधन होने के बाद उनके आने पर संशय की स्थिति है। इसके अलावा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, कमलनाथ समेत कई दिग्गज आज रायपुर पहुंचेंगे। जबकि समारोह में शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सांसद केटीएस तुलसी व पीएल पुनिया शनिवार को ही पहुंच गए थे। नवा रायपुर के एक रिसॉर्ट में मुख्यमंत्री का परिवार वैवाहिक समारोह में शामिल है। मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल और रायपुर की ख्याति वर्मा इसी मंडप में आज सात फेरे लेंगे।
फेयर होटल छावनी में तब्दील
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र के वैवाहिक समारोह में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत कई दिग्गजों के आने का कार्यक्रम है। ऐसे में इस हाईप्रोफाइल शादी को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए हैं। एएसपी ग्रामीण किर्तन राठौर के मुताबिक निजी होटल तथा आसपास की सुरक्षा की जिम्मेदारी डीआईजी विनित खन्ना संभाल रहे हैं। पांच आईपीएस अफसर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। साथ ही 15 एएसपी, 30 डीएसपी रैंक के अफसर सुरक्षा में तैनात रहेंगे। सौ के करीब टीआई तथा एसआई स्तर के पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। साथ ही अलग से पांच सौ बल की तैनाती करने की भी व्यवस्था की गई है। शनिवार से ही कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ये राजनेता पहुंचे
चैतन्य के विवाह समारोह में शामिल होने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सप्तगिरी शंकर उल्का, केटीएस तुलसी, खेमराज, अविनाश पांडे और के. राजू पहुंच चुके हैं। इसके अलावा गौतम चौरडिया और रागिनी दुबे यहां पहुंच चुके हैं। सभी अतिथियों के ठहरने का इंतजाम निजी होटलों में किया गया है।
आज आने वाले राजनेता
विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को आने वाले प्रमुख लोगों में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, जानकी राम, बीके हरिप्रसाद, शाहूल हमीद, श्री रिफाई, अजय शर्मा, पूर्व सांसद भक्तचरण दास, शाहीद फरीद, सांसद विवेक तन्न्खा, शक्ति सिंह गोहिल, पूर्व सांसद चिंता मोहन, राजीव शुक्ला, एआईसीसी के राष्ट्रीय समन्वयक आलिम जावेरी, डॉ. अजय कुमार, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अघ्यक्ष नीरज कुंदन, नेट्टा डिसूजा, मनीष चतरथ और सुदीप ठाकुर सांसद रविवार को यहां पहुंचेंगे। दूसरे राजनीतिक दलों के भी कुछ बड़े नेताओं के आने की संभावना जताई जा रही है।