MP Congress List : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आखिरकार अपने पदाधिकारियों के बीच काम का बंटवारा कर दिया। इसमें प्रियव्रत सिंह, संजय कामले, चंद्रिका प्रसाद द्विवदी और महेंद्र सिंह चौहान सहित एक दर्जन नेताओं को महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी गई है। राजीव सिंह को संगठन के प्रभारी पद से हटा कर यह दायित्व प्रियव्रत और संजय कामले को सौंपा गया है। प्रियव्रत को उपाध्यक्ष संगठन और संजय को महामंत्री संगठन बनाया गया है।
इन्हें मिली जिम्मेदारी
पहली बार संगठन का प्रभार दो पदाधिकारियों को सौंपा गया है। राजीव सिंह अब पीसीसी चीफ के राजनीतिक सलाहकार होंगे। जेपी धनोपिया अब निर्वाचन आयोग का लीगल काम देखेंगे। इनके स्थान पर विभाग एवं प्रकोष्ठ का प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान को बनाया गया है। बंटवारे में चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी को प्रदेश अध्यक्ष पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बीच समन्वय के साथ प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और अन्य केंद्रीय नेताओं के टूर प्रोग्राम का दायित्व सौंपा गया है।
सभी गुटों को साधने की कोशिश
प्रदेश कार्यालय में प्रशासन का इंचार्ज गौरव रघुवंशी को बनाया गया है। इस तरह पटवारी एक साल बाद नई टीम के साथ काम करेंगे। खास बात यह है कि सभी गुटों और नेताओं को साधने की कोशिश की गई है। इसमें कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और अजय सिंह सहित सभी नेताओं के समर्थकों का ख्याल रखा गया है।
केके मिश्रा बने पटवारी के सलाहकार
जीतू पटवारी द्वारा किए गए कार्य विभाजन में रवि जोशी को वरिष्ठ नेताओं के बीच समन्वय का काम सौंपा गया है। इसके अलावा महेंद्र जोशी को ट्रेनिंग, चौधरी राकेश िसंह को सभी जिलों के बीच समन्यव एवं मानीटरिंग, जयवर्धन सिंह को युकां के प्रभार के साथ प्रोग्राम योजना, पीसी शर्मा को सरकारी कर्मचारी- अधिकारी संगठनों के बीच समन्वय, हिना कांवरे को महिला कांग्रेस और केके मिश्रा को जीतू पटवारी को मीडिया सलाहकार बनाया गया है।