ग्वालियर : मध्य प्रदेश में इन दिनों तबादले का दौर जारी है। आए दिन प्रशासन द्वारा अलग अलग विभाग के तबादले के आदेश जारी किये जा रहे है। इसी कड़ी में बीते दिन ग्वालियर पुलिस विभाग में 22 अधिकारियों सहित इंस्पेक्टर के ट्रांसफर किये गए। जिसका आदेश एसएसपी धर्मवीर सिंह ने जारी किए। इसके साथ ही एसएसपी धर्मवीर सिंह ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए ट्रैफिक प्रभारीयो को भी इधर से उधर किया है।
21 अधिकारियों को किया इधर से उधर
बता दें कि एसएसपी धर्मवीर सिंह ने शहर और देहात के 14 थानो में बदलाव करते हुए 5 थाना प्रभारियों को लाइन से थाने पहुंचाया। तो वही 3 प्रभारी थाने से लाइन पहुंचे, इसके साथ ही 14 प्रभारियों के प्रभार बदले गए है। जिसमे सबसे पहला नाम निरीक्षक मदन मोहन मालवीय का है। जिसे मुरार थाने से कम्पू थाने का मेला प्रभार दिया गया। तो वही दूसरा नाम निरीक्षक अतुल सोलंकी का है। जिसे भितरवार थाने से जनकगंज थाने का प्रभार दिया गया।
निरीक्षक दीप्ति तोमर का भी हुआ तबादला
तो वही निरीक्षक दीप्ति तोमर को महिला थाना से इंदरगंज थाने का प्रभार दिया गया। इसके साथ ही निरीक्षक अमित शर्मा को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच थाने का प्रभार सौपा गया है। साथ ही निरीक्षक रविंद्र जाटव को पुलिस लाइन से थाना विश्वविद्यालय का प्रभार दिया गया। तो वही एसएसपी धर्मवीर सिंह ने तीन थाना प्रभारीयो को पुलिस लाइन भेजा गया।
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने की सर्जरी
इसके साथ ही एसएसपी धर्मवीर सिंह ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए ट्रैफिक प्रभारीयो मे भी बदलाव करते हुए निरीक्षक के पी तोमर को पुलिस लाइन से यातायात थाना झांसी रोड का प्रभार दिया। साथ ही निरीक्षक धनंजय शर्मा को पुलिस लाइन से यातायात कंपू थाना का प्रभार सौपा गया। साथ ही सूबेदार अभिषेक रघुवंशी को पुलिस लाइन से यातायात थाना गोले का मंदिर का प्रभार मिला है।

.jpeg)

.jpeg)