रायसेन : मध्य प्रदेश के रायसेन में 12 साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले आरोप ने बीते दिन जहरीली वस्तु खा कर अपनी जान दे दी। पुलिस आरोपी विजय रामदास को लेकर घटनास्थल पर नक्शा बनाने सहित कार्रवाई के लिए लेकर जा रही थी। इस दौरान आरोपी ने बाथरूम में जाकर जहर खा लिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वही मामले में लापरवाही बरतने के चलते पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना प्रभारी सहित चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।
DNA रिपोर्ट सहित अन्य तथ्यों पर की गई कार्रवाई
बता दें कि आरोपी महंत विजय रामदास ने जनवरी 2024 को एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्मा किया था, मामले में जांच के दौरान महंत और रेप पीड़िता का DNA का सैंपल लिया गया। जो की मैच हो गया। वही मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कल शाम महाराज को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन आरोपी ने सजा के डर से जहर खाकर अपनी जान दे दी। वही मृतक महंत के समर्थकों का कहना हैं की मंदिर संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इस वजह से महंत रामदास को झूठे आरोप में फसाया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट सहित अन्य तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की गई हैं।
इन पर गिरी निलंबन की गाज
वही इस केस में लापरवाही बरतने के चलते पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने महिला थाना की टीआई अपाला सिंह, सहयोगी बल प्रधान आरक्षक दिलीप भदौरिया, रणविजय राय, महेंद्र सिंह राजपूत, आरक्षक संजय शाक्य को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में एसपी ने आदेश भी जारी कर दिए है।