Prayagraj Maha kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज महाकुंभ का आखिरी दिन है। महाकुंभ में 41.11 लाख लोगों ने महाशिवरात्रि पर पवित्र स्था न किया है. महाशिवरात्रि के साथ आज महाकुंभ समापन होगा. ऐसे में आज ढाई करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच सकते हैं. जिसके देखते हुए प्रशासन ने अपनी नजदीकी घाट पर स्नान करने का आदेश जारी किया है. वहीं पिछले 44 दिनों की बात करें तो अब तक 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है.महाशिवरात्रि पर आज सुबह 8 बजे तक 60.12 लाख लोग स्नान कर चुके हैं.
वाहनों के लिए लगा नो-एंट्री :
वहीं इसके अलाव 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावनाएं जताई जा रही है. जिसका कुल आंकड़ा 66 से 67 करोड़ बताया जा रहा है.प्रयागराज शहर में महाकुंभ में आखिरी स्नान को देखते हुए 25 फरवरी की शाम से ही वाहनों के लिए नो-एंट्री लगा दी है. जिससे अब वाहन मेले के अंदर नहीं चल रहा है. संगम जाने वाले रास्तों पर रात से ही भारी भीड़ है. संगम घाट पर श्रद्धालुओं को स्नान के बाद घाट से खाली कराए जा रहा है, जिससे यहां पर ज्यादा से ज्यादा भीड़ को कंट्रोल किया जा सकेगा.
दुनिया की आधी हिंदुओं की आबादी के बराबर आए लोग :
जानकारी के मुताबिक इस बार के संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या लगभग 193 देशों की जनसंख्या से भी अधिक है. ऐसे सिर्फ चीन और भारत की ऐसे देश के जिसकी आबादी महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की संख्या से ज्यादा बताई जा रही है। इस सन्दर्भ में UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह दावा किया है कि 'दुनिया में आधी हिंदुओं की आबादी के बराबर ही यहां लोग आए हैं'।