Mafia Ateeq Ahmed : उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए उत्तरप्रदेश पुलिस आज माफिया अतीक अहमद को साबरमती से प्रयागराज लेकर जा रही है। अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड की साजिश करने वाला मुख्य आरोपी है। 15 दिनों के भीतर अतीक अहमद का यह दूसरी बार सड़क मार्ग से ले जाया जा रहा है। इस दौरान अतीक अहमद ने मीडिया से बात की है और कहा है।
READ MORE : लखनऊ हाईकोर्ट में होगी आज श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मामले की सुनवाई
की मेरी तबियत ठीक नहीं है। मुझे मारने के लिए ले जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार अतीक का जेल में मेडिकल जांचा कराया गया है। जिसमे वे पूरी तरह स्वस्थ्य पाए गए है। इससे पहले 26 मार्च को UP पुलिस अतीक अहमद को सड़क से लेकर आए थे। तब अतीक की कोर्ट में पेशी थी और पेशी के दौरान उसको उम्रकैद की सजा सुनाई गयी थी। और सजा होने के बाद उसे फिर से साबरमती जेल लाया गया था।
watch latest news video: