MP BJP Jila Adhyaksh : मध्यप्रदेश बीजेपी में जिलाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया लगभग अब समाप्त हो चुकी है। जिलाध्याक्षों को लेकर कई जिलों में खींचतान और विरोध के बीच बीजेपी ने बीते गुरूवार को एक बड़ी बैठक बुलाई थी। बैठक में नेताओं ने वन टू वन चर्चा की थी। खबर है कि बीजेपी ने जिलाध्यक्षों की सूची तैयार कर ली है। सूची में 2—2 नामों का पैनल बनाया गया है। सूची को अब प्रदेश संगठन के सामने रखा जाएगा, इसके बाद सूची को दिल्ली आलाकमान के समक्ष पेश किया जाएगा। दिल्ली से हरि झंड़ी मिलने के बाद जिलाध्यक्षों की घोषणा की जाएगी।
सीएम हाउस में बनी सूची?
अंदरखाने की खबर है कि जिलाध्यक्षों को लेकर जारी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री निवास पर एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी। बैठक में कुछ जिलाध्यक्षों के नामों पर चर्चा की गई थी। बैठक में कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में नामों को लेकर विरोध, खिंचतान, आपत्तियां पर चर्चा की गई और कुछ नामों को फाइनल किया गया। सूत्रों का कहना है कि जिलाध्यक्षों की पहली सूची को फाइनल करके दिल्ली भेज दिया गया है। सूत्रों की माने तो पहली सूची को आज यानी 4 जनवरी की देर शाम या फिर 5 जनवरी को जारी की जा सकती है।
पहली सूची में ये नाम शामिल?
छिंदवाड़ा : संदीप रघुवंशी और वर्तमान जिलाध्यक्ष शेषराज यादव
जबलपुर : राजेश मिश्रा और कमलेश अग्रवाल
जबलपुर ग्रामीण : राजकुमार पटेल
इंदौर : गौरव रणदीवे और दीपक टीमू जैन
उज्जैन : संजय अग्रवाल और रवि सोलंकी
उज्जैन ग्रामीण : बहादुर सिंह बोरमुंडला और धर्मेश जायसवाल
ग्वालियर : वेदप्रकाश शर्मा और अरविंद सिंह भदौरिया
ग्वालियर ग्रामीण : प्रेम सिंह राजपूत और रामेश्वर भदौरिया
भोपाल शहर : वंदना जाचक और जगदीश यादव
भोपाल ग्रामीण : कुबेर सिंह गुर्जर और तीरथ सिंह मीणा
सागर : श्याम तिवारी और विनोद पंथी इसके अलावा गौरव सिरोठिया का नाम भी शामिल
भिंड : देवेंद्र नरवरिया और संजीव कांकर
दतिया : विपिन गोस्वामी और रजनी पुष्पेंद्र रावत
श्योपुर : अरविंद गुड्डू जादौन और शशांक भूषण
शिवपुरी : गगन खटीक और सीमा शिवहरे
गुना : धर्मेंद्र सिकरवार और संतोष धाकड़
अशोकनगर : सचिन चौधरी और रविंद्र दुबे
पांढुर्णा : मीनाक्षी खुरसंगे और वैशाल महाले
नर्मदापुरम : संदेश पुरोहित और माधव दास अग्रवाल
टीकमगढ़ : विवेक चतुर्वेदी और प्रीति शर्मा
निवाड़ी : गणेशी नायक और रोहन राय के अलावा शिशुपाल यादव का नाम भी शामिल है।