Raipur News:एम.ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की. पूर्व मे राष्ट्रपति को पत्र भेजकर संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज और पदाधिकारियों ने मिलने की समय का मांग किया था. जिसे स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति रायपुर प्रवास के दौरान मिलने का समय दिया था.
1 सितंबर को राजभवन में राष्ट्रपति से छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की. एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने राष्ट्पति जी को अवगत कर बताया की राज्य की भाषा जो की यहां के ढाई करोड़ लोगो दुवारा बोली जाती है यहां की अस्मिता है यहां की पहचान है छत्तीसगढ़ी को आठवीं अनुसूची मे आवश्यक रुप से शामिल किया जाना चाहिए. संगठन की ओर राष्ट्रपति को बैलगाड़ी और बेलन का प्रतीक भी भेंट किया गया.इस मुलाक़ात मे हितेश तिवारी, संजीव साहू, विनय बघेल, जिनेन्द्र यादव, ओमप्रकाश, पूजा परघनिया,अदिति,यामिनी शामिल रहे.
गौरतलब है की राज्य की भाषा छत्तीसगढ़ी अब तक आठवीं अनुसूची मे शामिल नई हो पाई है जबकि इस भाषा की साहित्य विधा, व्याकरण से लेकर सर्वसम्पन्न भाषा है इसे प्रदेश मे 2007 से राजभाषा का दर्जा दिया है इस भाषा को बोलने वाले की वर्तमान जनसंख्या ढाई करोड़ है उसके बावजूद यह भाषा अब तक आठवी अनुसूची से बाहर है. और इस मांग को लेकर संघर्ष जारी है.
Read More:शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, 52 शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान से होंगे सम्मानित