बिलासपुर। जिले के मोहभट्ठा ग्राम में 30 मार्च को आयोजित पीएम मोदी के आमसभा और लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान उनकी नजर शहर की बेटी पेंटिंग बनाने की शौकीन मोहिनी द्वारा लाए स्कैच पर गई थी।
इस स्कैच ने पीएम नरेन्द्र मोदी को अत्यधिक प्रभावित किया, यही वजह है की उन्होंने पत्र लिखकर उनकी प्रशंसा की और इस कला को और भी निखारने कहा है। कोनी में रहने वाली मोहिनी श्रीरामवर जीजीयू में बीएड की छात्रा हैं, वे एक प्राईवेट स्कूल में टीचर भी हैं, उन्होंने बताया कि वे पेंटिंग बनाने की शौकीन हैं, वे खाली समय का उपयोग पेंटिंग बनाकर करती हैं।
पीएम मोदी के स्कैच पर इन्होंने बताया कि वे श्री मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं, वे बिलासपुर आ रहे हैं, इसकी जानकारी मिलते ही उसी दिन से पीएम मोदी का स्कैच बनाने की तैयारी में जुट गई थी, धीरे-धीरे उनका स्कैच तैयार किया।
मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा:
30 मार्च को बिलासपुर में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उनकी नजर एक बालिका पर पड़ी, जो उनकी पेंटिंग हाथ में उठाकर काफी देर से खड़ी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसकी भावना को समझा, और मंच से ही उन्होंने कहा "वहाँ एक बेटी पेंटिंग बना के लाई हैं, बेचारी कब से हाथ ऊपर रखे खड़ी हैं। मैं ज़रा सिक्योरिटी वालों से कहूंगा। उस बेटी को... पेंटिंग के पीछे बेटा नाम-पता लिख देना, मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा। जरा इस पेंटिंग को कोई कलेक्ट करके मेरे तक पहुंचा दे। बहुत-बहुत धन्यवाद बेटा, बहुत धन्यवाद।"