नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने के बाद अब केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। यह नई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी।
क्या कहा सरकार ने?
केंद्र सरकार के मुताबिक, 8 अप्रैल 2025 से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इज़ाफा किया जाएगा। यह बढ़ोतरी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों पर लागू होगी। अब उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर लेने वाली महिलाओं को 500 रुपये की जगह 550 रुपये चुकाने होंगे, जबकि अन्य उपभोक्ताओं के लिए सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी।
केंद्रीय मंत्री का बयान:
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह बढ़ोतरी अस्थायी है और इसे हर 2-3 हफ्ते में फिर से समीक्षा किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से होने वाला बोझ आम जनता पर नहीं डाला जाएगा। यह बढ़ोतरी तेल कंपनियों को गैस बेचने में हुए 43,000 करोड़ रुपये के घाटे की भरपाई के लिए की गई है।