lodge a complaint : दिल्ली नगर निगम MCD के चुनाव के दौरान सदन में हंगामा करने वाले AAP और भाजपा पार्षदों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने शिकायत दर्ज की है शुक्रवार को दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की थी।
READ MORE : खंडवा रेलवे स्टेशन पर में शार्ट सर्किट के चलते लगी आग, दानापुर एक्सप्रेस हुआ प्रभावित
शनिवार को MCD की स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव दोबारा कराने के मेयर के आदेश पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। कोर्ट ने बैलट पेपर, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और सदन की CCTV सुरक्षित रखने के आदेश दिए। जस्टिस गौरांग कांत ने कहा था- पिछले मतदान के रिजल्ट की घोषणा किए बिना दोबारा इलेक्शन की घोषणा करना नियमों का उल्लंघन है। मेयर शैली ओबेरॉय ने कमेटी के 6 मेंबर के चुनाव दोबारा कराने के आदेश दिए थे। इनके चुनाव में लगातार 2 दिन जबरदस्त हंगामा हुआ था। शुक्रवार को AAP और भाजपा पार्षदों के बीच मारपीट हुई थी।
READ MORE : महाधिवेशन के दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिए सक्रिय राजनीती से हटने के संकेत
हंगामे की शुरुआत तब हुई, जब मेयर शैली ओबेरॉय ने एक वोट को अनवैलिड घोषित कर रिकाउंटिंग का आदेश दिया। भाजपा के पार्षद नारेबाजी करने लगे। सत्तारूढ़ AAP पार्षदों ने भी विरोध किया। टेबल्स पर चढ़कर नारेबाजी धक्का-मुक्की करने लगे। एक-दूसरे को लात-घूंसे मारे। जूते और चप्पल भी चले।
Watch Latest News Video: