राजिम : प्रदेश के शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर राज्य सरकार ने राजिम कुंभ कल्प मेले को लेकर के महत्वपूर्ण फैसला लिया है। जिसमें कलेक्टर महामाघी पूर्णिमा से महा शिवरात्रि तक शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ शासन ने धार्मिक मेले के दौरान 12 फरवरी से 26 फरवरी तक श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखकर ये फैसल लिया है।
जिलों के प्रशासन को निर्देश जारी :
जारी किए गए आदेश के मुताबिक रायपुर जिले के गोबरा नवापारा, धमतरी जिले के मगरलोड और गरियाबंद जिले के राजिम समेत कुल 6 शराब दुकानें इस दौरान पूरी तरह से बंद रहने वाली है। इस संबंध में आबकारी विभाग ने इससे संबंधित जिलों के प्रशासन को निर्देश जारी कर इस नियम का सख्ती से पालन कराने को कहा है। इसके अलावा प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि इस बीच न केवल शराब बिक्री बंद रहेगी बल्कि शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए भी सख्त निर्देश दिया है।
![](/upload/static/images/65(1).jpg)