सोमा शर्मा//गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद में एक बार फिर तेंदुआ नजर आया है। रिहायशी इलाके में दिखे तेंदुआ से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई है।जिले के पैरी कॉलोनी,जेल वार्ड, जिला अस्पताल,पानी टंकी सहित कई मोहल्लों में दहशत का पर्याय बन चुका है यह तेंदूआ।
अभी यह तेंदुआ महाविद्यालय और खेल मैदान के ठीक बगल टिकरे पर नजर आया है। इसके द्वारा लगातार गरियाबंद के कुत्तों का कर शिकार किया जा रहा है। रिहायशी इलाके में तेंदुए की आमद ने वन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। वन विभाग द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी बढाई गई है।
वन कर्मचारी मुनादी कर लोगों सतर्क कर रहे हैं। विभाग क़ो तेंदुआ के गर्भवती होने का अनुमान है। अनुमान लगाया जा रहा है की यह प्रसव के बाद ही टेकरी से बाहर जाएगी।