आज, शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन, अंबेडकर को लेकर बीजेपी और विपक्ष के बीच तकरार तेज हो गई है। संसद का माहौल काफी गर्म है। विपक्ष ने सुबह 10 बजे विजय चौक से संसद तक मार्च निकाला। विपक्षी पार्टियों ने गृह मंत्री अमित शाह से अंबेडकर के बयान पर माफी की मांग की है और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने शाह का इस्तीफा भी मांगा है। वहीं, बीजेपी सांसद संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
विपक्ष ने निकाला मार्च:
शुक्रवार को प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक में शामिल अन्य पार्टियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में प्रियंका गांधी एक बार फिर नीले कपड़ों में दिखाई दीं। विपक्षी सांसदों ने हाथ में बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर लेकर नारेबाजी की और विजय चौक से संसद भवन तक मार्च निकाला।
राहुल गांधी के खिलाफ प्रिविलेज मोशन नोटिस:
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया। इसके अलावा, कल संसद में हुई झड़प के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है। FIR में राहुल पर एनडीए सांसदों को धक्का देने और गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
संसद भवन में हुई थी धक्का- मुक्की :
दरअसल, कल संसद परिसर में हुए हंगामे के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। दोनों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रताप सारंगी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिससे वह उनके ऊपर गिर गए और उन्हें चोट लगी। इस घटना पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के व्यवहार को 'गुंडागर्दी' करार दिया।