Income Tax Recruitment 2025: आयकर विभाग में नौकरी करने का सुनेहरा मौका, आयकर विभाग ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत 56 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन 15 मार्च 2025 से शुरू हो चुके है। वही अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 अप्रैल 2025 है। कैंडिडेट्स जो भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते है वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट incometaxhyderabad.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, कबड्डी स्विमिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल बॉडी बिल्डिंग, कैरम, फुटबॉल हॉकी, स्क्वैश टेनिस, टेनिस समेत 17 स्पोर्ट्स के उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। बता दें कि रिज़र्व कोटे के तहत पुरुषों के लिए 41 और महिलाओं के लिए 15 पद सेव रखे गए हैं। विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई।
Income Tax Vacancy: पदों का विवरण
- स्टेनोग्राफर ग्रेड II (स्टेनो): 02 पद
- टैक्स असिस्टेंट (टीए): 28 पद
- मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS): 26 पद
कौन भर सकता है फॉर्म?
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना अनिवार्य है। टैक्स असिस्टेंट पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट होना जरूरी है। मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए दसवीं पास उम्मीद द्वारा आवेदन कर सकते हैं। स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 और टैक्स असिस्टेंट के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकम 27 वर्ष है। एमटीएस के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया और वेतन
आवेदन स्वीकार होने के बाद स्किल टेस्ट/डेटा एंट्री स्किल टेस्ट का आयोजन होगा। फिर दस्तावेज सत्यापन होगा। नियुक्ति से पहले मेडिकल फिटनेस की जांच की जाएगी।
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
स्टेनोग्राफर ग्रेड II और टैक्स असिस्टेंट: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये (लेवल 4, 7वां सीपीसी पे मैट्रिक्स)मल्टी-टास्किंग स्टाफ: 18,000 रुपये से 56,900 रुपये (लेवल 1, 7वां सीपीसी पे मैट्रिक्स)