L2 Empuraan: साउथ अभिनेता मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धूम मचा दी है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन शानदार शुरुआत की है। में मूवी साल 2019 की सुपरहिट फिल्म 'लूसिफ़ेर' का ही सीक्वल है। जो पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म में मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में नजर जा रहे हैं।
वर्ल्डवाइड में करोड़ों की कमाई :
मिली जानकारी के मुताबिक भारत में फिल्म ने पहले ही दिन 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिसके चलते अब ये फिल्म मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म में दर्ज हो गई है। इस फिल्म ने तेलुगू में 1.2 करोड़, मलयालम भाषा में 19.45 करोड़, तमिल में 80 लाख, कन्नड़ भाषा में 5 लाख और हिंदी में 50 लाख तक का कलेक्शन किया है। वहीं अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो एल2 एम्पुरान ने 25 से 30 करोड़ की कमाई कर ली है।
मलयालम सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म:
मेकर्स ने इस मूवी को 180 करोड़ के भारी भरकम बजट पर तैयार किया है। वहीं दूसरी ओर इसे मलयालम सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल की गई है। रिलीज से पहले दिन ही इस फिल्म ने विदेशों में सबसे ज्यादा एडवांस टिकटें बेचने वाली मलयालम फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है। आपको बतादें कि इस फिल्म की पूरी कहानी केरल के एक पॉलिटिकल परिदृश्य पर आधारित है। इस फिल्म में साउथ एक्टर मोहनलाल के साथ टोविनो थॉमस, पृथ्वीराज सुकुमारन, इंद्रजीत सुकुमारन मंजू वारियर और अभिमन्यु सिंह अपनी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।