Krishna love of Jagadguru Rambhadracharya : जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज लगभग 40 सालों बाद आगरा के प्रेम निधि मंदिर ठाकुर जी के दर्शन करने के लिए आए है। ठाकुर जी को देखकर भाव-विभोर हो जाते है और उनकी प्रतिमा से अपने मन की बात करने लगते है। जगद्गुरु श्री कृष्णा भक्ति में इस कदर लीन हुए है। की उनकी आँखों से आंशु निकल पड़े है।
READ MORE : खेलते वक्त कुएं में गिरा डेढ़ साल का बच्चा, बुआ ने दिया बहादुरी का परिचय कुएं में छलांग लगाकर बच्चे को लायी बाहर
श्री कृष्णा से वे कहते नजर आ रहे है की देखिये प्रभु आपने मुझे बुलाया और मै आपसे मिलने आ गया हूं। और ऐसा कहते हुए उनका विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।40 साल पहले वर्ष 1983 में रामकथा करने आए थे तब स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने इस मंदिर का दर्शन किया था। जिसके बाद आज फिर वे ठाकुर जी से मिलने पहुंचे है जहाँ उन्होंने ठाकुर जी की मूर्ति को प्रणाम किया और गले से लगा लिए है।
watch latest news video: