ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज सुबह कुछ अज्ञातों द्वारा 6 साल के बच्चे का अपरहण करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने सुबह 8:30 बजे स्कूल जाने के समय इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बच्चा गुड़-शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता का बेटा है। बदमाशों ने अभी तक फिरौती को लेकर परिजनों से संपर्क नहीं किया है। तो वही किडनेपिंग को 10 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस बच्चे का पता नहीं लगा सकी है।
पुलिस के हाथ अभी तक खाली
इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने बदमाशों की जानकारी और गिरफ्तारी के लिए 30000 हज़ार रूपये का इनाम घोषित किया है। वही ग्वालियर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी भी कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने घटना का CCTV फुटेज सभी थानों में सर्कुलेट कर दिया है। बावजूद इसके अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।
घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड
अपहरण का ये पूरा मामला ग्वालियर जिले के मुरार थाना क्षेत्र का है। जहां 6 साल के बच्चे शिवाय गुप्त को छोड़ने के लिए उसकी मां सुबह बस स्टॉप जा रही थी। इस दौरान कुछ अज्ञात बाइक पर आए और मां की आखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और बच्चे को लेकर भाग निकले। हालांकि मौके पर लोगों ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी बच्चे को लेकर फरार हो गए। जिनकी तालाश पुलिस कर रही है। यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है।