मुंबई: कुणाल कामरा विवाद मामले को लेकर पहले MIDC पुलिस ने कुणाल के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की थी। जिसे आगे जांच के लिए खार पुलिस को ट्रांसफर किया गया था। कुणाल फिलहाल मुंबई में नहीं है, इसीलिए समन कुणाल के पिता को हैंडओवर किया गया है पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा है। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाने के लिए किसी साजिश के तहत पैसे लिए थे या किसी राजनीतिक दल ने उन्हें इसके लिए उकसाया था। इधर, कामरा ने पुलिस से पेश होने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है।
माफी से किया था इंकार :
कामरा ने पेश होने के लिए मांगा एक हफ्ते का समय ये है मामला कामरा ने फिल्म 'दिल तो पागल है के एक आने की पैरोडी की थी, जिसमें शिंदे को बिना नाम लिए गद्दार कहा गया। उन्होंने गाने के जरिए एनसीपी और शिवसेना में विभाजन को लेकर में मजाकिया लहजे में कमेंट किया था। सोमवार को तोड़फोड़ के बाद कामरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर माफी से इंकार किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी वेन्यू पर हमला करना उतना ही बेलकूफी भरा है जितना कि टमाटर ले जा रहे ट्रक को पलटना, क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया। जिसके बाद कामरा ने सोमवार को तोड़फोड़ के बाद एक बार फिर शिवसेना पर तंज कसा है।
शिवसेना पर नए वीडियो से कसा तंज :
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में कामरा कह रहे हैं कि विकसित भारत का नया एंथम सुनिए इसके बाद वे एक गाना गाते हैं। उनके इस वीडियो में शिवसेना कार्यकर्ताओं को हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ करते हुए दिखाया गया है। कुणाल कामरा वीडियो में गाना गा रहे हैं कि हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यनश। करेंगे दंगे चारों ओर पुलिस के पंगे चारों ओर एक दिन, मन में नाथूराम हरकत आसाराम, डम होंगे कंगाल एक दिन कुणाल गाते हैं कि होगा गाय का प्रचर, लेकर हाथों में हथियार, होगा संघ का शिष्टाचार एक दिन। जनता बेरोजगार, गरीबी की कगार, हम होंगे कंगाल एक दिन।इधर, शिंदे सेना की धमकी माफी न मांगने पर अपनी स्टाइल में देंगे जवाब महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल ने चेतावनी दी कि अगर कुणाल कामरा माफी नहीं मांगते हैं तो हम उनसे अपने अंदाज में बात करेंगे।" गुलाब रघुनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, शिवसेना उन्हें नहीं छोड़ेगी। हम यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो कभी तो बाहर आएंगे कहां छिपेगा, उसे शिवसेन अपना असली रूप दिखाएगी।
'व्यंग्य की भी एक मर्यादा होती है' : शिंदे
विवाद के बीच मंगलवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, व्यंग्य गलत नहीं है, लेकिन इसकी भी एक मर्यादा होती है। कुणाल कामरा ने जो किया, ऐसा लगता है कि उन्होंने सुपारी लेकर ऐसा किया है। कटाक्ष करते समय एक शिष्टाचार बनाए रखा जाना चाहिए. वन एक्शन का रिएक्शन भी होता है।