भोपाल : एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों राजधानी भोपाल की सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, कपिल बीते कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आए हुए है। इसी कड़ी में एक्टर स्कूटर में सवार होकर भोपाल की सड़कों में घूम रहे है। इसी बीच कपिल शर्मा ने सीएम मोहन यादव से भी मुलाकात की। जिसकी फोटो खुद सीएम ने सोशल मीडिया में साझा कर कपिल को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी।
सीएम मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि 'आज भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध कॉमेडी कलाकार श्री कपिल शर्मा जी ने आत्मीय भेंट की. कॉमेडी के क्षेत्र में आपने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश-विदेश में विशिष्ट पहचान बनाई है। आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं'.
भोपाल में हो चुकी है इन फिल्मों की शूटिंग
बता दें साल 1952 में मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में दिलीप कुमार स्टारर आन की शूटिंग हुई थी.इसके बाद 1955 में राज कपूर की फिल्म श्री 420 की शूटिंग शाहापुर में हुई. 1957 में नया दौर फिर 1963 में मुझे जीने दो की शूटिंग हुई. इसके अलावा अशोका, गुल्लक, राजनीति, पंचायत, प्यार किया तो डरना क्या, मोतीचूर चकनाचूर, कलंक, दबंग-2, बाजीराव मस्तानी, मोहनजोदारो, यमला पगला दीवाना, स्त्री, 12वीं फेल, गंगाजल-2 और पैडमैन जैसी कई फिल्मों की शूटिंग एमपी में हो चुकी है.