रिपोर्टर - संजय यादव
लोकेशन - कवर्धा
बाहरी और बिना वैध दस्तावेज के रहने वाले लोगों के ऊपर कबीरधाम पुलिस की लगातार कार्रवाई ज़ारी है। दो दिनों के भीतर जिले में बिना वैध अनुमति के निवास कर रहे 39 लोगों पर कार्रवाई की गई है। जिनमें पंडरिया, कवर्धा और चिल्फी समेत अन्य थानों के अंतर्गत होटल ढाबा और धर्मशाला में जांच की जहां दो दर्जन से ज्यादा लोगों के पास वैध कागजात नहीं मिले।
ऐसे लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की गई। उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण चंद्राकर ने बताया कि जिले में अवैध कार्यों की गतिविधियों में रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत होटल ढाबों और अन्य स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर जांच की जा रही है और तलाशी ली जा रही है। इस दौरान बिना वैध दस्तावेज या थाने में सूचना दिए बगैर रह रहे बाहरी लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।