भोपाल। जेपी अस्पताल प्रदेश का पहला जिला अस्पताल है जहां मरीजों को एमआरआई जांच का लाभ मिल रहा है। रोजाना 10 से 15 मरीज की जांच हो रही है। वहीं, मशीन की क्षमता की बात करें तो यह एक दिन में करीब 40 जांच कर सकती है। जानकारी के अनुसार नई सुविधा की औपचारिक शुरुआत बुधवार को उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल करेंगे। उनके ही निर्देश पर बिना औपचारिक शुभारंभ के सेवा को शुरू किया गया, जिससे मरीज व्यवस्था होने पर भी निजी केंद्रों में जाने को मजबूर ना हों।
जीएमसी और एम्स से सस्ती जांच
एमआरआई जांच केंद्र में मौजूद कर्मचारियों के अनुसार यह सुविधा एम्स और जीएमसी से कम दामों में उपलब्ध है। ऐसा सिर्फ जेपी अस्पतालों के मरीजों के लिए है। उन्हें यह सुविधा सीजीएचएस रेट से भी 30 फीसदी कम दाम पर दी जा रही है। वहीं, दूसरे अस्पतालों और निजी अस्पतालों से यहां जांच के लिए आने वाले मरीजों के लिए अलग रेट लिस्ट तय की गई है। जिसका खुलासा औपचारिक शुभारंभ के दिन किया जाएगा।
जेपी अस्पताल में अब तक हुई जांच
दिन - एमआरआई (मरीजों की संख्या)
गुरुवार 11
शुक्रवार 12
शनिवार 14
सोमवार 15
6 जिला अस्पतालों में होगी एमआरआई
सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव के अनुसार जेपी अस्पताल समेत प्रदेश के 6 जिला अस्पतालों में एमआरआई जांच शुरू होनी है। जेपी अस्पताल के बाद अब दूसरे नंबर पर यह सुविधा ग्वालियर के जिला अस्पताल में शुरू होने जा रही है। इन जगहों पर 1.5 टेस्ला की एमआरआई मशीन से ट्यूमर, अर्थराइटिस, लंग्स इंफेक्शन, कंधे की चोट, सिर की चोट, कैंसर समेत कई समस्याओं के मरीजों कै स्कैन हो सकेगा। लोक स्वास्थ्य एवं चिकिस्ता शिक्षा विभाग पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर यह मशीनें स्थापित कर रहा है।