भोपाल : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हो गई है। बीजेपी ने 27 साल के वनवास के बाद आखिरकार राजधानी में कमल खिला दिया है। तो वही लोकसभा के बाद कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में भी करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि पार्टी ने फिर भी हौसला नहीं हरा और साल 2028 में होने वाले चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने संगठन को मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए है।
युवा, ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए
जीतू पटवारी ने शुक्रवार को पीसीसी में हुई बैठक में साल 2028 को होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। चुनाव को देखते हुए पटवारी ने एक बार फिर जमीनी स्तर में अपनी जड़ों को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। पटवारी ने कहा कि 2028 में सरकार बनानी है तो तैयारी में जुटना होगा। पार्टी के युवा, ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए। सभी पदाधिकारी 7 –7 दिन के दौरा कार्यक्रम करें और जनता के बीच पार्टी की छवी को मजबूत करने का प्रयास करे।
पटवारी ने कहा - मेरे सभी करीबी
पटवारी ने आगे कहा कि दौरे के दौरान होटल में नहीं कार्यकर्ताओं के घरों पर रुके। जिले से लेकर ब्लॉक,मंडलम तक बैठक करें। प्रभारीयों के काम की निगरानी जिला प्रभारी राकेश चतुर्वेदी को दी गई है। गुटबाजी को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए PCC चीफ ने कहा कोई किसी का भी करीबी हो सकता है पर मेरे करीबी सभी है।