MP Jhabua TI Rape Case: भोपाल : मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला थाने में पदस्थ टीआई राजकुमार कुंसारिया के खिलाफ एक महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने 28 मार्च 2025 को भोपाल के महिला थाने में रेप का केस दर्ज कराते हुए पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस को बयान देते हुए महिला ने कहा कि टीआई राजकुमार कुंसारिया ने उसके साथ चलती गाड़ी में दुष्कर्म किया। साथ ही कई बार ब्लैकमेल कर अपनी हवस की आग बुझाई।
ढाबे पर राजकुमार की हुई थी पीड़िता से मुलाकात
पुलिस को बयान देते हुए पीड़िता ने कहा कि उसकी मुलाकात 2 साल पहले अयोध्या नगर में ढाबे पर राजकुमार के संपर्क में आई थी। इसके बाद राजकुमार ने एक दिन अपने घर पर बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया। युवती कई बार राजकुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाहिए लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। युवती ने बताया कि पहली बार अक्टूबर 2022 में शिकायत दर्ज करने आई थी। लेकिन पुलिस ने उल्टा उसके ऊपर ही धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया था जो झूठ है। हालांकि, कोर्ट से उसे अग्रिम जमानत मिल गई थी।
डीजीपी कैलाश मकवाना ने लिया एक्शन
पीड़िता ने आगे कहा कि उसने भोपाल कमिश्नर, डीसीपी, क्राइम ब्रांच, अयोध्या नगर थाने तक हर जगह शिकायत दी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। बाद में जब उसने नए डीजीपी कैलाश मकवाना से जनसुनवाई में मुलाकात की और सारे सबूत दिए तो उन्होंने तत्काल एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। फिर 28 मार्च 2025 को महिला थाने में रेप का केस दर्ज हुआ। इधर, जांच में पुलिस को आरोपी के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।