रिपोर्टर - जितेन्द्र सोनी, जशपुर। नारायणपुर में अबुझमाड़ के कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा अंतर्जिला संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबल STF में शामिल शहीद नितेश एक्का का पार्थिव शरीर को आज उनके गृहग्राम में अंतिम संस्कार किया जायेगा।
शहीद नितेश एक्का का पार्थिव शरीर पुलिस हेलीपैड में पहुंचने के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव , विधायक रायमुनी भगत सहित पूरा प्रशासनिक और पुलिस अमला ने शहीद जवान को श्रद्धंजलि दी। शहीद की शहादत को नमन करते हुए शौर्य यात्रा निकाली गयी जिसमें गमगीन परिवार और शहर के लोगों ने इस शौर्य यात्रा में शामिल होकर नम आँखों से जवान को अंतिम विदाई दी।