JAPAN: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल(सोमवार)ही शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार कार्यक्रम के लिए जापान दौरे पर निकल गए थे, आज कार्यक्रम है इसमें 700 से अधिक वर्ड लीडर लोग शामिल हुए हैं. सिंजो आबे की पत्नी अकी आबे अस्थियां लेकर निप्पॉन बुडोकन कम्युनिटी सेंटर में आयीं।
![](/upload/static/images/JAPAN1.jpg)
कार्यक्रम में जापान के पीएम फुमियो किशिदा,पार्लियामेंट स्पीकर हिरोयुकी हासोदा, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सबुरो टोकरा और आबे के करीबी सहयोगी पूर्व प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा सहित और भी नेता भाषण देंगे स्पीच के पश्चात जापान के आम लोग भी श्रद्धांजलि देंगे फिर नेशनल एंथम के साथ 19 तोपों की सलामी दी जाएगी।
8 जुलाई को गोली मारकर हत्या हुयी थी उस दौरान वे एक रैली को संबोधित कर रहे थे। आबे की हत्या के बाद भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया था।पीएम मोदी ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा था कि आबे के निधन से जापान और दुनिया ने एक महान दूरदर्शी नेता को खो दिया है और मैंने एक प्रिय मित्र खोया है।