जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में देर रात जैन समाज के लोग विजयनगर थाने पहुंचे और बीजेपी नेता शैलेंद्र सिंह और मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला के खिलाफ गिरफ़्तारी की मांग करते हुए शिकायत दर्ज करवाई। दरअसल, कुछ दिन पहले बीजेपी नेताओं का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमे बीजेपी के दोनों नेताओं ने जैन समाज की तुलना मुस्लिम और रावण से की। वही मामला सामने आने के बाद से जैन समाज में आक्रोश है।
रावण से की जैन समाज की तुलना
इधर, मामले को लेकर जैन पंचायत सभा अध्यक्ष कैलाश जैन ने कहा कि ये ऑडियो विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह और मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला का है। हमारा जैन समाज 80 से 90 % भाजपा BJP पार्टी से जुड़ा है, लेकिन ये नेता कह रहे हैं कि मुस्लिम तो पाकिस्तान (Pakistan) चले जाएंगे, ये जैन कहां जाएंगे। इतना ही नहीं जैन समाज की तुलना मुस्लिम से की। बीजेपी नेताओं के बयान से आहत जैन समाज ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द दोनों नेताओं की गिरफ्तारियां नहीं की गई तो जिलेभर का जैन समाज सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा।
नेताओं की ऑडियो में हुई चर्चा
बता दें कि 4 मिनट 40 सेकंड का ऑडियो एक भाजपा नेता के एफबी अकाउंट से वायरल हुआ है। जिसमे शेंलेंद्र सिंह ने कहा-जनरल में उसको कर देना और इसको कर देना उपाध्यक्ष में. जागृति सिंह इसे रखना है, या नहीं.
शैलेंद्र-: इसकी जगह जितेश को कर देना. कोई पूछे तो कहना कि यह पान की दुकान चलाता है. कार्यक्रम में आएगा-जाएगा ही नहीं. आप देखना कि ये महामंत्री बने नहीं.
जागृति-जैसे हम लोग मुसलमानों के इतने पीछे पड़े कि आने वाले समय में ये पाकिस्तान के हो जाएं, चाहे जहां के हो जाएं. अब जैनियों को भी इधर बैठा देते हैं.
शैलेंद्र-मैं जैन लोगों से बहुत चिढ़ता हूं. जैन और मुस्लिम एक हैं
जागृति-आने वाले समय में जब कलयुग अवतार आएगा, तो विपक्ष भी जो रावण बनकर खड़ा होगा, वह जैन समाज का होगा. ( INH मीडिया वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है)