ITALY: इटली में पहली महिला प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी बनीं , इस के साथ इटली में ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी की नई सरकार का गठन हो गया है। प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी आज शपथ ग्रहण करेंगी। ये पहली बार है जब राइट विंग की कोई नेता प्रधानमंत्री की गद्दी संभालेगी।
यह भी पढ़ें: MEGA RECRUITMENT DRIVE : प्रधानमंत्री मोदी आज मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव लॉन्च करेंगे, युवाओं को देंगे खास दिवाली गिफ्ट
जियोर्जिया मेलोनी एक इतालवी पत्रकार और पॉलिटिशियन हैं। सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी के समर्थकों ने एक आंदोलन शुरू किया था। इसे इटालियन सोशल मूवमेंट नाम दिया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि मेलोनी देश की इकोनॉमी सुधारने पर कम ध्यान देंगी। इटली पर 2100 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है।
यह भी पढ़ें: NO VIP TREATMENT IN AIIMS: अब दिल्ली एम्स में सांसदों को नहीं मिलेंगी खास सुविधाएं
ये कर्ज उसकी GDP का 150% है। EU को डर है कि इटली में स्थिति और खराब हो जाएगी।इटली में राजनीतिक अस्थिरता हो सकती है, क्योंकि जॉर्जिया की पार्टी के पास सरकार चलाने का कोई अनुभव नहीं है। इसके अलावा मेलोनी जिन दो पार्टियों के साथ सरकार बनाएगी वो भरोसेमंद नहीं हैं।