भोपाल : मध्यप्रदेश में गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। तापमान में बढ़ोतरी होने के चलते चिलचिलाती धूप ने लोगों को परशान करना शुरू कर दिया है। तो वही दूसरी तरफ वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आ रही तेज हवाओं से प्रदेश के तापमान में गिरावट हुई है। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है। तो वही मौसम में हो रहे बदलाव के चलते मौसम विभाग ने 1 अप्रैल से प्रदेश के इन जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
अप्रैल से फिर बढ़ेगा पारा
वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है। मध्य पाकिस्तान में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ जाने और चक्रवात के समाप्त होगा और अधिकतम तापमान में कमी दर्ज होगी। इससे गर्मी से कुछ राहत मिलने लगेगी, लेकिन अप्रैल से फिर पारा बढ़ेगा और गर्मी अपना असर दिखाएगी।इस दौरान कहीं कहीं बारिश की भी स्थिति बनेगी।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल में मालवा-निमाड़ के संभाग के जिलों में लू का असर रहने की संभावना है। तो वही इंदौर, रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, धार जिलों में भी लू चलेगी। बता दें कि प्रदेश में अधिकतर जिलों का तापमान 35 से 40 डिग्री तक पहुंच गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 1 अप्रैल को राजगढ़, विदिशा, भोपाल, देवास, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, खंडवा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सीहोर में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है।