MP Weather Update : मध्यप्रदेश में ठंड का कहर जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर फिर से शुरू हो गई है। कई हिस्सों में पारा 5 डिग्री पहुंच गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 1 फरवरी से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना बन रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश हो सकती है।
प्रदेश के कई हिस्सें में सर्द हवाओं का दौर जारी है। सोमवार से ठंड का असर और भी बढ़ेगा। हालांकि सबुह और रात के समय ठंड का असर दिखाई देगा। मौसम विभाग की माने तो प्रदेशभर में 28 से 31 जनवरी के बीहच तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
इन जिलों में होगी बारिश!
मौसम विभाग के अनुसार 1 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कुछ शहरों में बारिश हो सकती है। जिनमें जबलपुर, सागर, रीवा, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शहडोल जैसे जिले शामिल है। जबकि भोपाल, इंदौर में मौसम साफ रहेगा। वही विभाग का कहना है कि 28 से 31 जनवरी तक राते ठंडी और दिन गर्म रहेंगे।
कहां कितना तापमान
कल्याणपुर में 4.9 डिग्री, राजगढ़-नौगांव में 6 डिग्री, रीवा में 5.4 डिग्री, उमरिया में 6.4 डिग्री, सतना में 7.5 डिग्री, खजुराहो में 6.8 डिग्री, गुना में 7.2 डिग्री, टीकमगढ़ में 8 डिग्री, सीधी में 9.4 डिग्री, मंडला में 8.4 डिग्री और पचमढ़ी में 8.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।