Israel Attack Gaza: गाजा पट्टी पर इजरायल ने एक बार फिर बड़ा हमला किया है। दरअसल ये हमला सीजफायर को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच की गई है। इस हमले में 500 से अधिक लोग के घायल होने और 400 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इसके अलावा हमास के कई प्रमुख नेता मारे गए हैं। जिसमें आंतरिक मंत्रालय के महानिदेशक महमूद अबू वाटफा, हमास सरकार के प्रमुख, इस्साम अदालीस और मास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य अबू ओबैदा मोहम्मद अल-जमासी के नाम इसमें शामिल थे।
गाजा में फिर से बमबारी :
गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि रमजान के महीने में हुए इस हवाई हमलों में ज्यादातर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग मारे गए है, और लगभग 150 लोग घायल हुए हैं। सूत्रों की माने तो इजरायल ने सीजफायर के करीब दो महीने बाद गाजा पट्टी में फिर से बमबारी शुरू कर दी। इजरायल का आरोप है कि हमास ने बंधकों की रिहाई रोककर सीजफायर का उल्लंघन किया है। जिसके बाद उसने फिर से हमले शुरू कर दिया है।
हमास के द्वारा की गई पुष्टि :
हमलों के शिकार बने नेताओं में न्याय मंत्रालय के महानिदेशक अबू अम्र अल-हत्ता और हमास के आंतरिक सुरक्षा प्रमुख बहजत अबू सुल्तान का नाम सामने आया है। जिसकी पुष्टि हमास के द्वारा की गई है। इस सन्दर्भ में गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्यादातर मृतकों में आम लोग शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर इजरायली सेना द्वारा गाजा पर किए गए हमलों ने 400 से अधिक लोग मारे गए हैं।