रायपुर। IPS Abhishek Chaturvedi : केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आईपीएस अधिकारियों के 2023 बैच के लिए चयनित अधिकारियों को कैडर सौंपा गया है। इस चयन के लिए दो सौ अधिकारियों को चुना गया है. इनमें से पांच आईपीएस अधिकारी छत्तीसगढ़ के हैं। बिलासपुर के रहने वाले अभिषेक चतुर्वेदी अपने मूल राज्य छत्तीसगढ़ से हैं। बाकी चार अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं. जल्द ही छत्तीसगढ़ कैडर के लिए चुने गए बाकी अधिकारी भी ड्यूटी पर आएंगे.
IPS Abhishek Chaturvedi: बता दें कि अभिषेक चतुर्वेदी बिलासपुर में रहते हैं। उनके पिता विनय चतुर्वेदी बिलासपुर में रेलवे ज़ोन कार्यालय में एक अधिकारी के रूप में काम करते हैं। अभिषेक ने 2014 में बिलासपुर के डीपीएस से 12वीं की पढ़ाई पूरी की, चेन्नई से बीटेक करने के बाद उन्होंने दिल्ली से यूपीएससी की तैयारी की और 2022 में परीक्षा में भाग लिया। 2023 में जब परिणाम घोषित हुए तो अभिषेक को आईपीएस कैडर नियुक्त किया गया।