गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गौरेला क्षेत्र में पदस्थ राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज द्वारा जमीन के सीमांकन के एवज में मांगी गई ₹50,000 की रिश्वत के मामले में ACB ने एक अन्य राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जबकि घनश्याम भारद्वाज मौके से फरार हो गया है।
शिकायतकर्ता ने की थी हिम्मत, आरोपी को पकड़वाने की रची योजना:
यह कार्रवाई रंजीत सिंह राठौर निवासी आंदु (GPM) की शिकायत पर की गई, जिसने एसीबी बिलासपुर से संपर्क कर बताया कि उसके पिता के नाम 2 एकड़ कृषि भूमि है। इस जमीन का सीमांकन तहसीलदार गौरेला द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है, लेकिन फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज ने 50,000 की रिश्वत की मांग की।
शिकायतकर्ता रिश्वत देना नहीं चाहता था, बल्कि भ्रष्टाचारियों को कानून के हवाले करना चाहता था। शिकायत के सत्यापन के बाद ACB ने जाल बिछाया।
रंगे हाथ पकड़ा गया मध्यस्थ, मुख्य आरोपी अब भी फरार:
ACB बिलासपुर ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप बिछाया और राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन, जो घनश्याम भारद्वाज का सहयोगी था, को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मुख्य आरोपी घनश्याम भारद्वाज कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।