indore rape case : मध्यप्रदेश के इंदौर में एक10वीं क्लास में पढ़ने वाली स्कूली छात्रा के साथ उसके नाबालिग बॉयफ्रेंड ने जबरदस्ती एक साल तक संबंध बनाता रहा है। लड़की के मना करने पर आरोपी ने पीडिता के पिता को जान मरने की धमकी दी है जिसके बाद मामला सामने आया है।
क्या है मामला ?
मामला परदेशीपुरा इलाके का है। पुलिस ने 16 साल की नाबालिग की शिकायत पर उसके दोस्त लोकेश के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट सहित धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। लोकेश साढ़े सत्रह साल का नाबालिग है। पुलिस को आप बीती सुनाते वक्त नाबालिग काफी घबराई हुई थी। नाबालिग से मिली जानकारी के अनुसार - "10वीं क्लास में पढ़ रही है। जनवरी 2022 के पहले से लोकेश को जानती है। वह घर से कुछ ही दूरी पर रहता है। एक-दूसरे से मिलने के दौरान लोकेश ने उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। उसके एक्सेप्ट करने के बाद लोकेश ने बात करने की पहल की। तब दोनों बातें करने लगे। 8 फरवरी 2022 को लोकेश ने कहा कि उसे मां से मिलवाना है। वह घर आ जाए। नाबालिग उसकी बातों में आ गई। जब वह लोकेश के घर पहुंची तो लोकेश के घर पर कोई नहीं था। इसके बाद उसने कमरे में बैठा लिया। यहां कुछ देर बातचीत करने के बाद वह अश्लील हरकतें करने लगा। उसने दोस्ती की बात कहते हुए रेप किया। फिर उसने मेरी मांग मे सिंदूर भर दिया और गले में काला धागा बांधकर कहा मैंने तुम्हें पत्नी मान लिया है। अब हमने शादी कर ली।
आरोपी ने मोबाइल किया गिफ्ट
लोकेश ने इसके बाद छात्रा को एक मोबाइल गिफ्ट किया। कहा कि अब इससे हम बात करते रहेंगे और मिलते रहेंगे। करीब एक साल तक दोनों के बीच मिलने और बातें करने का सिलसिला चलता रहा। दिसंबर माह में छात्रा की मां को जानकारी लगी कि वह मोबाइल पर लोकेश से बात करती है। मां ने बात करने से मना किया तो मैंने लोकेश से बात करना बंद कर दी।
आखिरी बार मिलने की कही बात
22 जनवरी के दिन लोकेश ने फिर से उसे अपने घर आखिरी बार मिलने की बात करते हुए बुलाया। यहां बात नहीं करने की बात पर उसे बेल्ट से बुरी तरह पीटा। इससे नाबालिग के शरीर पर कई जगह निशान हो गए। जब उसने बात नहीं मानी तो लोकेश ने मोबाइल में वीडियो दिखाए और उन्हें वायरल करने की धमकी देने लगा। लोकेश ने यहां फिर से उसके साथ रेप किया। और कहा कि अब यह बात किसी को बताई तो वो मेरे पापा को मार डालेगा। नाबालिग यहां से अपने घर आ गई और चुप रही। जिसके बाद पीडिता गुमशुम रहने लगी जिस पर उसकी दादी ने पीडिता से बातचीत की तो उसने सारी आपबीती अपनी दादी को बताई। जिसके बाद मामला सामने आया ।
Latest News Videos देखें: