भोपाल। कुशीनगर एक्सप्रेस में बुधवार शाम को विदिशा स्टेशन पर अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिससे यात्रियों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ा। शाम 5:58 बजे विदिशा स्टेशन पर ट्रेन के बी-5 कोच का एक्सल कवर निकल गया, जिसके कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। इसके बाद ट्रेन को धीमी रफ्तार से बीना तक पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार मुंबई से गोरखपुर जा रही 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस में बुधवार शाम को विदिशा स्टेशन पर अचानक तकनीकी खराबी आ गई। रेलवे ने जल्द से जल्द स्थिति को संभालने का प्रयास किया और शाम 6:38 बजे ट्रेन को बीना तक भेजा गया।
बीना स्टेशन पर पहुंचने के बाद बी-5 कोच को ट्रेन से हटा दिया गया और यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। इस दौरान ट्रेन बीना में ढाई घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। यात्रियों को अचानक अपने स्थान बदलने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ा। कई यात्री अपनी ट्रेन की देरी और शिफ्टिंग के कारण परेशान हो गए, लेकिन रेलवे अधिकारियों ने स्थिति को जल्द सुलझाने का प्रयास किया।
तकनीकी खराबी को हल कर दिया
तकनीकी खराबी को हल कर दिया गया है। भविष्य में इस प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जांच की जा रही है।
नवल अग्रवाल, पीआरओ, भोपाल रेल मंडल
आज से रानी कमलापति से बनारस तक चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल
रेलवे की ओर से महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मांग और आस्था को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं और यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के रानी कमलापति, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी। गाड़ी संख्या 01661 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 जनवरी से 20 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से 21 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिजार्पुर एवं चुनार स्टेशनों पर रुकेगी।