भोपाल। राजधानी भोपाल से मुंबई मंडल रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और मस्जिद स्टेशनों के बीच ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लाॅक के कारण, भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को दादर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 24 से 26 जनवरी की मध्यरात्रि को मेजर ब्लॉक लिए जाएंगे।
यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 24 व 25 जनवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बजाय दादर स्टेशन (प्लेटफॉर्म नंबर 12) पर ही समाप्त हो जाएगी। इसका मतलब है कि यह ट्रेन आगे सीएसएमटी तक नहीं जाएगी।
गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 25 जनवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शुरू होने के बजाय दादर स्टेशन (प्लेटफॉर्म नंबर 11) से अपने निर्धारित समय 23:48 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 22177 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस 26 जनवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शुरू होने के बजाय दादर स्टेशन (प्लेटफॉर्म नंबर 11) से अपने निर्धारित समय 00:30 बजे प्रस्थान करेगी।
मौनी अमावस्या से पहले चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए भोपाल से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। नियमित ट्रेनों में सीटें नहीं मिलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। इस समस्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अब भोपाल से स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इस पर ध्यान देते हुए डीआरएम ने जोन को पत्र लिखकर अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु आसानी से अपनी यात्रा कर सकें। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मौनी अमावस्या से पहले यह स्पेशल ट्रेन भोपाल से चलाई जाएगी, जो श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुंचाने में मदद करेगी और वेटिंग लिस्ट की समस्या को कुछ हद तक कम करेगी। रेल प्रशासन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करना है।