भारत डाक विभाग, संचार मंत्रालय ने जनवरी 2025 बैच के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की स्थिति जांचने की लिंक एक्टिव कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी आवेदन की स्थिति देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जा सकते हैं। इस भर्ती के जरिए देशभर में कुल 21,413 पदों को भरा जाएगा।
चयन प्रक्रिया और सैलरी :
इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट से किया जाएगा। जिस राज्य से आप आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा में अच्छा ज्ञान होना जरूरी है और यह भाषा कक्षा 10 तक पढ़ी होनी चाहिए।
शाखा डाकपाल (BPM): ₹12,000 - ₹24,470 प्रति माह
सहायक शाखा डाकपाल (ABPM) / डाक सेवक: ₹10,000 - ₹19,380 प्रति माह
इन राज्यों में पोस्ट :
इस भर्ती के जरिए देशभर में कुल 21,413 पदों को भरा जाएगा। जिसके लिए न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष (3 मार्च 2025 तक) आयु सीमा तय की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।