IND vs AUS semi final match: दुबई में मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिय़ा के बीच खेला गया। जिसमें भारत की टीम ने 4 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस दौरान भारत ने 48.1 ओवर में ही 265 रनों के लक्ष्य को हासिल किया।
कोहली ने खेली शानदार पारी :
मैच में भारत की ओर से 84 रनों की शानदार पारी कोहली ने खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है। इस जीत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत ने हैट्रिक लगा दी हैं। बतादें कि भारत ने इससे पहले 2013 में जीत हासिक की थी। इसके अलावा साल 2017 में वह उप विजेता बने थे।
आज होगा जाएगा दूसरा सेमीफाइनल मैच :
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम से दुबई में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को यानी कल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को गद्दाफी स्टेडियम - लाहौर और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं आज इसका दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।