IND Vs AUS World Cup Match : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर (गुरुवार) से हो चुकी है. वर्ल्ड कप के उद्घाटन मुकाबले में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से हुआ. अब वर्ल्ड कप में सबकी निगाहें भारतीय टीम के मुकाबले पर टिक गई है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम में होना है. 36 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में आमने-सामने हो रही है. इससे पहले आखिरी बार ऐसा संयोग साल 1987 में हुए वर्ल्ड कप में बना था. खास बात यह है कि उस समय भी मुकाबला चेन्नई के ही मैदान पर हुआ था.
हालांकि भारत के लिए वह मैच यादगार नहीं रहा था और उसे 1 रन से हार झेलनी पड़ी थी. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 270 रन बनाए थे.