रिपोर्टर - जीवानंद हलधर
जगदलपुर। माओवादियों के खिलाफ़ चलाए जा रहे ऑपरेशन में कल कोण्टा व किस्टाराम एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी सुकमा, बस्तर फाईटर्स सुकमा, सीआरपीएफ 50वीं व 219वीं वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम कोराजगुड़ा, दन्तेशपुरम, नागाराम, भंडारपदर की ओर रवाना हुये थे।
मुनूरकोण्डा पहाड़ी में जवानो और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली हैं. सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में जवानो ने 10 नक्सलीयो को ढेर कर दिया था और मारे गए सभी नक्सलियों की पहचान भी पूरी कर ली गई है. बस्तर आईजी सुन्दरराज पी ने बताया कि मारे गए नक्सलीयो में दक्षिण बस्तर डिवीजन military इंचार्ज मड़कम मासा सहित 02 DVCM 04 ACM व 04 PLGA Cadres की पहचान हो चुकी है.
देशभर में नक्सल विरोधी वाले राज्य में इतिहास में पहली बार 01 वर्ष में 200 से अधिक माओवादियों को मार गिराया गया है साथ ही इस मुठभेड़ मे कई आटोमेटिक हथियार जिसमे Insas, AK-47, SLR, 9mm Pistol सहित कुल 11 हथियार को बरामद किया गया है और मारे गए माओवादियों के ऊपर कुल 40 लाख ईनाम घोषित था।
सुंदरराज पी, आईजी बस्तर