शाजापुर: मध्यप्रदेश में जुर्म और हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। आए दिन प्रदेशभर से तरह तरह के मामले सामने आ रहे है। इसी कड़ी में आत्महत्या का सनसनी खेज मामला शाजापुर से सामने आया है। जहां एक युवक ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। तो वही भोपाल में हाई टेंशन लाइन की चपेट में 10 साल का बच्चा आ गया। जिसका इलाज फ़िलहाल अस्पताल में जारी है। वही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
मंगलवार दोपहर 3 बजे की घटना
पहली घटना राजधानी भोपाल की है। जहां पतंग उड़ते समय 10 साल का बच्चा हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल। जिसे परिजनों ने तुरंत इलाज के लिए कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह पूरा मामला थाना निशातपुरा का है। इधर, परिजनों ने बताया कि बच्चा छत पर पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान वो हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। यह पूरी घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे की है।
परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ जारी
तो वही दूसरी घटना शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बाड़ीगांव का है। जहां मंगलवार देर रात एक युवक ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। युवक ने यह कदम क्यों उठाया हालांकि इसका पता नहीं चल पाया है। वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही घटना को लेकर परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।
मां को कहा आज मेरी आखिरी रात
पुलिस को बयान देते हुए मृतक देवेंद्र सिंह के माता पिता ने बताया कि बेटा देर रात घर लौटा और कमरे में खुद को बंद कर लिया। इसके बाद देवेंद्र ने अपनी माँ को बुलाया और कहा कि "आज मेरी आखिरी रात है।" घबराई मां ने उसे समझाने की कोशिश की और दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद मां ने पति धनसिंह को सूचना दी। पिता ने भी दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। कुछ देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई है। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
युवक के शव के पास मिला चाकू
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक के शव के पास एक चाकू भी पड़ा हुआ था, जबकि कमरे में जगह जगह खून फैला हुआ था। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।