रायपुर। VISHNU DEV SAI : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के प्रातिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सीएम हाउस में सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात की जिसमें उन्होंने अपने विभिन्न समस्याओं और मांगों के बारे में प्रदेश के मुखिया को अवगत कराया । इस दौरान एसोसिएशन ने सीएम को बताया की आयुष्मान भारत कार्ड से इलाज के लिए वर्तमान में चल रहे ट्रस्ट मोड वास्तव में पूर्व की भाजपा सरकार का कन्सेप्ट था लेकिन सरकार बदलने के बाद तत्कालीन सरकार ने उसे लागू कर दिया इसलिए इसे बदला नहीं जाना चाहिए । मांग पर सीएम साय ने सकारात्मक विचार करने का भरोसा दिलाया है ।
पेंडिंग भुगतान जल्द कराने की कही बात :
IMA प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पहले भी दो बार अलग अलग एंसयोरेंस कंपनी को काम दिया जा चुका है और दोनों बार यह असफल रहा है । प्रधानमंत्री मोदी का सपना है प्रदेश के गरीबों का इलाज करना लेकिन इंश्योरेंस कंपनी को इस योजना के क्रियान्वयन से कोई मतलब नहीं है बस ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे बचाए जा सकते हैं यही देखा जा रहा है। पैसा बचाने के चक्कर में वे वास्तविक मरीजों के केस का भी अप्रूवल देने से आनाकानी करती है, जिससे मरीजों का इलाज बीच में बंद करना पड़ता है। प्रतिनिधिमंडल ने आयुष्मान भारत के पेंडिंग भुगतान नहीं होने से आने वाले संकट पर भी सीएम का ध्यानाकर्षित कराया और कहा कि आयुष्मान भारत की राशि का भुगतान नहीं होने से कई अस्पताल बंद होने की कगार पर पहुँच चुके हैं । इस पर सीएम साय को जल्द उचित कदम उठाने प्रतिनिधिमंडल द्वारा पत्र सौंपा गया।