MP Kisan : मध्यप्रदेश में पराली जलाने को लेकर प्रदेश की मोहन सरकार और भी सख्त हो गई है। हाल ही में मोहन सरकार ने पराली जलाने को लेकर नया और कड़ा नियम बनाया है। अब पराली जलाने वाले किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। यह नियम 1 मई से लागू होगा। मोहन सरकार ने यह फैसला वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए लिया है।
मोहन सरकार का बड़ा फैसला
मोहन सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि अगर कोई किसान पराली जलाता है तो उसे हर साल दिए जाने वाले 6 हजार रूपये नहीं मिलेंगे। इतना ही नहीं ऐसे किसान समर्थन मूल्य पर अपनी फसल भी नहीं बेच पाएंगे। बता दे कि भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में पराली जलाने को लेकर कई किसानों पर जुर्माना लगाया जा चुका है। सरकार ने यह फैसला राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान लिया है।
सीएम निधि से मिलते है 12 हजार रूपये
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के 95 लाख किसानों को पीएम सम्मान निधि से 6 हजार रूपये और सीएम सम्मान निधि से 6 हजार रूपये कुल 12 हजार रूपये हर साल मिलते है। यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है।