Office Politics : आज के समय में नौकरी हर आम इंसान के लिए बेहद जरूरी है। हालांकि कुछ लोग व्यापार करने पर भरोसा करते है तो कुछ नौकरी पेशा को उचित मानते है। व्यापार में लोग उतार चढ़ाव से चिंतित होते है तो वही नौकरी में लोग सबसे ज्यादा परेशान ऑफिस पॉलिटिक्स से होता है।
जी हां एक रिर्सच में भी यह खुलासा हुआ है, कि नौकरी करने वाले लोग सबसे ज्यादा ऑफिस पॉलिटिक्स के शिकार होते है, जिससे वे मेंटली तौर पर परेशान रहते है। ऐसे लोगों को समय में नहीं आता की ऐसी स्थिति में वे क्या करे। अगर आप ऐसी परेशानी से गुजर रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको ऐसी टिप्स बताने जा रहे है जिन्हें फॉलो करने पर आप ऑफिस पॉलिटिक्स की समस्या से निकल सकते है।
ये टिप्स करे फॉलो
आप अगर ऑफिस पॉलिटिक्स से परेशान है तो आपको अपने वर्क पर फोकस करना चाहिए। आपको ऑफिस पॉलिटिक्स, ऑफिस की गॉसिप, विवादों से दूसरी बना लेना चाहिए। आपको जो बात परेशानी में डाल सकती है तो आप उस बात से दूरी बना ले और प्रतिक्रिया भी नहीं दे। आपको अपने सहकर्मियों के नजरिए से चीजों को देखना और समझा चाहिए।
हेल्पिंग नेटवर्क करे विकसित
अगर आपके ऑफिस में पॉलिटिक्स हो रही है और आपको भी जबरदस्ती या किसी तरीके से पॉलिटिक्स में उलझाया जा रहा है तो आपको ऑफिस में एक हेल्पिंग नेटवर्क विकसित करना चाहिए। जो समय रहते आपके लिए मद्दगार साबित हो। साथ ही अपनी परेशानी अपने रिश्तेदार, मित्र और परिवार को बताएं साथ ही सहकर्मियों से अपनी पेरशानी हमेश छुपाकर रखे।
अपने कार्य पर करे फोकस
ऑफिस पॉलिटिक्स से बचने के लिए सबसे पहले आपको अपने कार्य पर फोकस करना चाहिए। अपने कार्य में प्रगति लाना चाहिए। साथ ही अपने कार्य का रिकॉर्ड रखना बेहद जरूरी है। इसके अलावा आपको अपने तनाव पर कंट्रोल करें, और ऑफिस में नियमों का पालन करें।
शिकायत करने से बचे
आपको सबसे ज्यादा इस बात का ध्यान रखना होगा की आप शिकायत करने से बचे। किसी की शिकायत नहीं करे। ऑफिस पॉलिटिक्स करने वालों से हमेश बात करते रहे। ऑफिस पॉलिटिक्स किसी का पक्ष न लें और सच्चाई का सामना करे। कम बोले, किसी की भी बुराई करने से बचे। साफ शब्दों मतें अपनी बात रखे।