रिपोर्टर - रविकांत सिंह राजपूत
मनेन्द्रगढ़। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। सिंहदेव ने कहा कि मुकेश ने 100 करोड़ से भी ज्यादा निर्माण कार्यों की अनियमितता का खुलासा भी किया था उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
हमने एक युवा पत्रकार खोया है - सिंहदेव
यदि पत्रकारो के साथ ये स्थिति बनेगी तो ये मान के चलिए की आम नागरिक की स्वतंत्रता भी खतरे मे पड़ेगी। पत्रकार की हत्या मे कांग्रेस के नेता का नाम आ रहा है सवाल के जवाब में कहा कि, इस प्रकार के कोई भी गैर कानूनी कार्य होता है उसमे दल या राजनीती से उसका कोई लेना देना नहीं है। गलत काम, गलत होता है जिसमे क़ानून के तहत उसमे कार्यवाही होती है। अगर हम नाम गिनाने लगेंगे तो उसमे कांग्रेस और भाजपा ऊपर से नीचे तक गिना सकता हूँ। इस समय यह शोभा नहीं देता है की हम लोग इस तरह से बात करें हमने एक युवा पत्रकार खोया है।
दागी छवि वालों को राजनीति में नहीं मिलना चाहिए अवसर - सिंहदेव
सिंहदेव ने कहा जिसने पत्रकार की हत्या की उनकी आपस मे रिश्तेदारी भी थी वो अलग बात है लेकिन इस घटना पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना चाहिए। सूरजपुर मे भी पुलिस परिवार की हत्या संबंध में कहा कि कवर्धा मे जो घटना हुई है, गृह मंत्री का जिला है। लोकसभा और विधानसभा से चालू करके देखे वहां पर क्रिमिनल एक्टिविटी से जुड़े लोग जनप्रतिनिधि चुनकर आए है। जेलों मे रहकर लोग चुनाव लड़ते है और जीतकर आते है। सिंहदेव ने कहा निश्चित रूप से हर राजनीतिक दल को इस बारे मे गंभीर चिंतन करना चाहिए की ऐसे लोग जो दागी छवि के है जिन पर आपराधिक प्रकरण चल रहे है उनको राजनीती मे अवसर नहीं देना चाहिए।
टीएस सिंहदेव, पूर्व उप मुख्यमंत्री