भोपाल : मध्य प्रदेश के आईएस अधिकारी नियाज खान अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। लेकिन इस बार वह पीएम मोदी की तारीफ करने को लेकर चर्चा में बने हुए है। दरअसल, IAS नियाज खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में सोशल मीडिया में एक पोस्ट साझा किया है। जिसमे उन्होंने महिलाओं के लिए लिखा कि उन्हें प्रधानमंत्री जी का उपकार नहीं भूलना चाहिए।
महिलाओं की लोहे की जंजीरें काटी गई
दरअसल, मुस्लिम आईएस अधिकारी नियाज खान ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए लिखा कि तीन तलाक़ पर क़ानून बनाकर प्रधानमंत्री जी ने मुस्लिम महिलाओं को वह तोहफ़ा दिया है जो उन्हें हज़ारों सालों में नहीं मिलता। इसलिए मुस्लिम महिलाओं को प्रधानमंत्री जी का ये उपकार नहीं भूलना चाहिए। तीन तलाक से महिलाओं की लोहे की जंजीरें काटी गई हैं यह कानून खत्म नहीं होगा अब।