रिपोर्टर - जीवानंद हलधर, जगदलपुर। जगदलपुर शहर में 8 और 9 नंबवर को मशीह समाज द्वारा किये जाने वाले ब्लेस प्रार्थना सभा की अनुमति शहर में नही दिए जाने के विरोध में मशीह समाज ने आज जबरदस्त उग्र प्रदर्शन और कलेक्ट्रेट के सामने सैकड़ों की संख्या में इसाई समाज के लोग धरने में बैठ कर प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी करते रहे।
काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद समाज के पदाधिकारियों और पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन से बैठक कर अनुमति दिए जाने की मांग की है. दोनो पक्षों के बीच काफी देर तक बैठक होने के बाद प्रशासन फिलहाल अनुमति नही दी है और कल दोबारा बैठक कर निर्णय लिया जाएगा. बता दे कि ब्लेस प्रार्थना सभा का आयोजन मशीह समाज द्वारा 8 और 9 नंबवर को किया जाना था जिसके लिए समाज ने पहले कालीपुर के पीजी ग्राउण्ड में अनुमति के लिए आवेदन दिया था लेकिन प्रशासन ने ग्राम सभा से एनओसी दिए जाने की बात कही थी और फीर सभा स्थल को बदल कर मिशन कम्पाउंड में रखा गया था लेक़िन प्रशासन ने कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए फिलहाल अनुमति नही दी है.
ऐसे में अब कल बस्तर कलेक्टर और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में फिर से बैठक रखी गई है वही सभा की अनुमति नही दिए जाने से नाराज मशीह समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि वे दुखी मन से वापस जा रहे हैं और कल उन्हें सभा की अनुमति मिलने का भरोसा है. इधर प्रशासन ने पुरे मामले को लेकर कहा कि कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये फिलहाल अनुमति नही दी गई हैं और समाज के लोगो से चर्चा भी हो गई हैं और वे खुशी ख़ुशी लौट गए है.।
रोजबीन, ईसाई समुदाय
सीपी बघेल, अपर कलेक्टर