अंबिकापुर। प्रदेश के सरगुजा जिले के ग्राम पोपरेंगा से एक खबर सामने आई है। जहां पर कुड़ुपारा में लगभग 17 एकड़ गन्ने की फसल पर आग लग गई है। इस की मामले की सुचना मिलते ही किसानों में हड़कंप मचा गई है। जिससे किसानों को लाखों रुपए के नुकसान हुए हैं। दरअसल ये पूरा ममला बतौली ब्लॉक के ग्राम पोपरेंगा कुड़ुपारा का बताया जा रहा है। जब खेत के पास झाड़ियों में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाई थी।
किसानों में मचा हड़कंप :
जिसके चलते ये आग की लपटे धीरे-धीरे गन्ने की खेत में पहुंचकर फसल को चपेट लिया। और देखते ही किसानों में हड़कंप मचा गया। जिसके बाद कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक अभी हाल ही में कोरबा रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मानिकपुर कॉल साइडिंग पर आग लग गई थी। दरअसल कोयला डंप करने के दौरान ही एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। बतादें कि ये कोयला ट्रेलर खदान से लाया गया था।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम :
जिसे साइडिंग पर डंप करने के दौरान ही इसमें अचानक से ट्रेलर के केबिन में आग लगी। जिसके तत्काल चालक ने वहां से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। ये आग की लपते काफी तेज थी। जो किसी बड़े हादसे को स्वरूप ले सकती थी। वहीं आग लगने से यहां का केबिन जलकर खाक हो गया। इसे में इस मामले की सुचना मिलते ही साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारी ,फायर ब्रिगेड और मानिकपुर पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग काबू कर लिया।
सरगुजा जिले के ग्राम पोपरेंगा कुड़ुपारा में गन्ने के खेत में आग लग गई। आग लगने से लगभग 17 एकड़ फसल जलकर बर्बाद हो गई. @SurgujaDist #ChhattisgarhNews #CGNews #fire #farmers #farm pic.twitter.com/SF1tvzvBRX