hospital negligence : देश की राजधानी दिल्ली के मशहूर अस्पताल लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल में चिकित्सक की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।यहाँ चिकित्सकों ने अस्पताल में जन्मी 6 माह की नवजात को मृत समझकर उसे पैकेट में पैक कर परिजनों को सौंप दिया है।
READ MORE : 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी योगी सरकार, किसानों को लेकर कर सकती है बड़ा ऐलान
जिसके बाद नवजात के गमगीन परिवार वाले उस पैकेट को लेकर घर चले गए थे, और जब ढाई घंटे बाद घर जाकर पैकेट को खोलकर देखा गया तो बच्ची जिन्दा मिली है। जिसके बाद परिवार का गम खुशियों में बदल गयी है। बच्ची को जिन्दा पाकर परिवार वाल्व उसे लेकर फिर से अस्पताल चले गये जहाँ चिकित्सकों ने उसे देखने तक से मना कर दिया जिसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा है।
READ MORE : 14 दिन बाद फिर भूकंप से कांपी तुर्किये और सीरिया की धरती, रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई 6.4 की तीव्रता
डॉक्टर की ओर से बच्ची को पैकेट में बंद करके परिजनों को सौंपने के बाद परिजन घर लौट गए थे। घर जाने के बाद उस पैकेट से कुछ आवाज आने पर पैकेट को खोलकर देखा गया तब पता चला की बच्ची जिन्दा है।
Latest News Video यहाँ देखें: